दिल्ली : दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मेडिकल एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मृतका के शव को उतारा लिया। मृतका सफदरजंग अस्पताल में इंटर्न थी। जानकारी अनुसार मृतिका अप्रैल से हॉस्टल में रह रही थी। उसने अपने आत्महत्या करने के लिए उसने दुपट्टे को से फंदा बनाया और उस पर झूल गई।
दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया और वह नहीं खुला तो, उनको शक हुआ। इस दौरान उन्होंने दरवाजा तोड़ा और छात्रा को तुरंत इमरजेंसी वार्ड में ले गए। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को छात्रा के पास से एक डायरी और एक सुसाइड नोट मिला है।
इसके साथ ही उसके कमरे में डिप्रेशन की दवाओं के 2 पैकेट में बरामद हुए हैं। सूचना पर मृतका के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने उसके दोस्तों का बयान भी दर्ज कर लिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की पता नहीं चल पाया है.