मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 5.5 लाख की नशीली कफ सिरप बरामद की है। इसके साथ ही गैर कानूनी ढंग से नसीरपुर को आपूर्ति करने वाले आरोपी बनारस वाराणसी के सुरेश कुमार को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार 100ml की 2152 शीशियां बरामद हुई है। धरहरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध नशीली सिरप लाई जा रही है।
उन्होंने घेराबंदी करते हुए सिरप बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार बिना लाइसेंस के इस सिरप को नहीं बेचा जा सकता है। ऐसे रखना भी गैरकानूनी है।
अभियुक्त ने बताया कि उसकी स्टेट ट्रांसपोर्ट नाम की मिर्जापुर में गोदाम है। इन सिरप को बेचने के लिए ट्रांसपोर्टर गोदाम में इसका चोरी-छिपे भंडारण करते हैं। इसके उनके साथ एक और व्यक्ति काम करता है।