भारत-बांग्लादेश सीमा से बीएसएफ के जवानों ने अभियान चलाकर तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए अलग-अलग जगहों से प्रतिबंधित सिरप (फैंसेडिल कप) की 926 बोतल बरामद की है।

इसके साथ ही चार तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। इसमें दो तस्कर बांग्लादेशी बताए जा रहे हैं। बीएसएफ की ओर से जारी एक बयान में यह बताया गया है कि नशीली दवाओं कि बांग्लादेश में तस्करी की जाती है. जहां शराब प्रतिबंधित होने की वजह से इस सिरप का इस्तेमाल लोग नशे के लिए करते थे।

जानकारी अनुसार जब दवा की अनुमानित कीमत बाजार में ₹1,90,116 है पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।