विज्ञान संस्थान आईएमएस बीएचयू के आयुर्वेद संकाय में पीजी की सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने एक बार फिर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
छात्रों ने सोमवार को संकाय की ओपीडी को बंद करा दिया. जिस कारण दूरदराज से आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
छात्रों का आरोप है कि चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह के निर्देशन पर सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ हाथापाई की।
इसके साथ ही छात्रों को हल्की चोटें भी लगी है। उधर चीफ प्रॉक्टर ने हाथापाई के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि कुछ छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की है।
पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे छात्र सोमवार को आयुर्वेद संकाय की ओपीडी में पहुंचे, यहां एक-एक कर संकाय के विभिन्न विभागों की चलने वाली ओपीडी को बंद कराना शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और संकाय प्रमुख प्रोफेसर केएन द्विवेदी की मौजूदगी में छात्रों से बातचीत की।