मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद चार अस्पतालों में छापेमारी की गई। इसके बाद कार्रवाई करते हुए तीन अस्पतालों को सील कर दिया गया। वही एक अन्य तुलसी नर्सिंग होम को सील करने के दौरान संचालिका के विरोध करने पर बहस हो गई। जिस पर भीड़ एकत्रित हो गई।

इस घटना के बाद सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को एफआइआर दर्ज कराने के साथ ही सील करने के आदेश जारी किया है। हालांकि सीएमओ की कार्रवाई से शेरगढ़ के नर्सिंग होम संचालकों में खलबली मची हुई हैं।

जानकारी अनुसार दोपहर दो बजे सीएमओ बलवीर सिंह, दल बल के साथ नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे जिसके बाद संचालक नर्सिंग होम छोड़कर फरार हो गया। जब कर्मचारियों से कागज मांगा पर वह नहीं दिखा सके। जिस पर उसे सील कर दिया। जिसके बाद जीवन ज्योति को भी सील कर दिया गया।

अमला तुलसी नर्सिंग होम पहुंचा। जहां पर सीएमओ ने मुख्यमंत्री का हवाला देते हुए उसे सील करने का आदेश दिया। इस पर तुसली नर्सिंग होम की संचालिका भड़क गई।