वाराणसी के रोहनिया के परमानंदपुर गेट स्थित प्रियांशु मेटरनिटी एवं हेल्थ केयर सेंटर में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल संचालिका और एक अज्ञात चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं परिजन अस्पताल प्रशासन पर पैसे मांगने का भी आरोप लगा रहे हैं।

जानकारी अनुसार गीता देवी भाई सुजीत कुमार ने बताया कि वह हरिहरपुर के रहने वाले हैं। 14 नवंबर को 10 बजे के बाद अपनी बहन को अस्पताल लेकर आए थे, जिसके बाद लड़का पैदा हुआ।

आरोप है कि ऑपरेशन के बाद अस्पताल के बाहर किसी चिकित्सक को बुलाया और उसके बाद मरीज का स्वास्थ्य की जानकारी नहीं ली गई। जिस कारण महिला की मौत हो गई।

वहीं इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अस्पताल संचालिका मधु वर्मा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।