नजीबाबाद : पुलिस और औषधि निरीक्षक की टीम ने सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया और मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस दौरान प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गईं।
नया सवेरा अभियान के अंतर्गत औषधि निरीक्षक बिजनौर उमेश कुमार भारती, अपराध निरीक्षक अर्जुन सिंह, जाब्तागंज चौकी प्रभारी नरेश पाल सिंह के साथ अजमल खां रोड स्थित उस्मानी मेडिकल स्टोर पर छापा मारा।
सोमवार की शाम छापे के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मेडिकल स्टोर की छानबीन की। इस दौरान मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाएं मिलीं।
कोटद्वार रोड स्थित लाइसेंस का उस्मानी मेडिकल स्टोर अनाधिकृत रूप से मोहल्ला मकबरा स्थित अजमल खां रोड पर चलता पाया गया।
अपराध अधीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि औषधि निरीक्षक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।