यूपी के गाजियाबाद में नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यहां एंटी कैंसर की नकली दवा बनाई जाती थी, करीब 5 करोड़ रुपए कीमत की नकली दवाएं पकड़ी गई है।

जानकारी अनुसार इन दवाओं की ज्यादातर सप्लाई चीन में होती थी। दवा के डुप्लीकेट वर्जन बनाया जाता था। जो विदेशी है लाखों में बिकते थे।

पुलिस को इस गैंग के दूसरे ठिकाने की भी जानकारी मिली है। फिलहाल मौजूदा जगह से करीब 44 कार्टन दवाएं बरामद हुई है। यह सभी विदेशी नामचीन कंपनियों का डुप्लीकेट वर्जन भी थी।

इस फैक्टरी पर न बनने और न भंडारित करने का लाइसेंस था आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।