फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने 1070 नशीली गोलियां जब्त की है। नशीली गोलियों के साथ पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर के खिलाफ पुलिस ने NDPS एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गुरुहरसहाय पुलिस के सब इंस्पेक्टर देविंदर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया  कि वह पुलिस पार्टी के साथ नियमित गश्त पर बिजली घर के पास मौजूद थे। उसी दौरान किसी ने सूचना दी कि आरोपी गौरव कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी छाबला गुरुहरसहाय मेडिकल नशा बेचने का काम करता है। वह गांव से गुरुहरसहाय नशा बेचने के लिए आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने एक्शन लेते हुए आरोपी को नाकाबंदी कर काबू किया।

पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी की तो उसके पास से 1070 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई। गिरफ्तारी के बाद अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल की जाएगी।  जिससे यह पता चल पायेगा कि आरोपी कहां से यह नशा लाता था और इसे आगे कहां सप्लाई करता था।

राज्य में नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ एक निर्णायक अभियान शुरू करने की घोषणा के बाद 5 जुलाई, 2022 और 7 जुलाई, 2023 के बीच फिरोजपुर में  एनडीपीएस अधिनियम के तहत 795 एफआईआर दर्ज की गई हैं।