हापुड़ – आरफीन अहमद राणा

शहर के अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर चोरी-छिपे लिंग परीक्षण की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रशासन की टीम ने शहर के अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की, जिसमें एक अल्ट्रासाउंड मशीन को बिना रजिस्ट्रेशन के चलाने पर सील कर दिया गया और 2 अन्य अस्पतालों में लगी अल्ट्रासाउंड में लगी अल्ट्रासाउंड मशीनों में कुछ खामियां मिलने पर उनके संचालकों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। नायब तहसीलदार, डिप्टी सी.एम.ओ. डा. राकेश अनुरागी के नेतृत्व मेे संयुक्त टीम ने शहर के बुलंदशहर रोड स्थित त्यागी अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन का निरीक्षण किया तो न तो इसका रजिस्टे्रशन था और न ही इसे चलाने के लिए रेडियोलालिस्ट तैनात था। संयुक्त टीम ने इस अल्ट्रासासउंड मशीन को सील कर दिया। टीम ने फ्रीगंज रोड रोड सिथ्त दो अन्य अस्पतालों में लगी अल्ट्रासासाउंडों मशीनों में खामियां पाए जाने पर इनके संचालकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनके संचालकों को नोटिस जारी कर दिए है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम की इस छापेमारी से शहर के अल्ट्रासाउंड सेेंटरों के संचालकों में हडक़ंप मच गया।

औषधि विभाग की छापेमारी सैंपल लिए गए
औषधि निरीक्षक हापुड़ ने मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्रवाई की जिसमें मेडिकल स्टोरों से सैंपल लिए गए। औषधि निरीक्षक ने अनवरपुर स्थित एक निजी अस्पताल के संचालित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। अस्पताल में स्थित मेडिकल स्टोर में औषधि निरीक्षक ने दीपालाल ने यहां कई दवाइयां जांचा और उनके सैंपल लिए। स्टोर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी जानकारी ली और लिए गए सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।