फिरोजपुर। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर भारी संख्या में प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई
बीएसएफ और फिरोजपुर के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने संयुक्त रूप से फिरोजपुर जिले के गांव चंगा राय उत्तर के पास की।

यह है मामला

बीएसएफ खुफिया विंग को खुफिया जानकारी मिली थी। सूचना के तहत औषधि प्रशासन की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर जिले के गांव चंगा राय उत्तर के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापामारी की गई। कार्रवाई के दौरान काफी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गईं। जब्त दवाओंं में प्रीगाबलिन के 20,370 कैप्सूल और टेपेंटाडोल की 93 गोलियां शामिल थीं।

दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे

गौरतलब है कि बरामद की गई ये दवाइयां आमतौर पर नशे के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। इन दवाओं को दुकान पर बिना डाक्टरी पर्चे के बेचा जा रहा था। जब्त की गई दवाओं के सैंपल लिए गए हैं। इनहें जांच के लिए मोहाली प्रयोगशाला में भेजा गया है।