गोरखपुर। श्री बालाजी हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी होम पर छापामारी कर सील किए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि गोला कस्बे के अस्पताल रोड स्थित श्री बालाजी हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी होम आयुर्वेदिक और यूनानी विधि से संचालन के लिए रजिस्ट्रेशन था।

इसके बावजूद अस्पताल में एलोपैथिक विधि से इलाज किया जा रहा था। वहीं, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से मरीजों की जांच भी होती थी। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने इस मशीन को कब्जे में ले लिया है।

यह है मामला

जानकारी अनुसार श्री बालाजी हॉस्पिटल एवं मैटरनिटी होम का पंजीकरण डॉ. बबिता गुप्ता और डॉ. संजय गुप्ता ने जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गोरखपुर से करवा रखा है। इसकी आड़ में आठ बेड का एलोपैथी अस्पताल संचालित किया जा रहा था। यहां मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाता था। वहीं, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से मरीजों का अल्ट्रासाउंड भी होता था।

हैरानी की बात यह है कि अस्पताल परिसर में ही एलोपैथिक मेडिकल स्टोर भी चलाया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को कब्जे में ले लिया है। साथ ही , अस्पताल को सील कर दिया गया है। इस कार्रवाई से आसपास के अन्य अस्पतालों में हडक़ंप की स्थिति रही।

गौरतलब है कि फरवरी माह में एक अवैध अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जिलेभर में जांच शुरू हुई थी। उस दौरान कई अवैध अस्पतालों को सील किया गया था। इसके बावजूद यह अवैध अस्पताल संचालित किया जा रहा था।