प्रतापगढ़ (उप्र)। नवजात की मौत होने के बाद हॉस्पिटल को सील करने का मामला सामने आया है। संबंधित अस्पताल की संचालिका समेत दो लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया है।
यह है मामला
महेशगंज के प्रीमपुर गांव निवासी राजेश यादव की पत्नी पिंकी यादव का प्रसव होना था। परिजन उसे बिहार रोड कालोनी स्थित एक बिहार रोड स्थित रीता हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। प्रसव से बालिका का जन्म हुआ। जन्म के बाद नवजात और प्रसूता की तबीयत बिगडऩे लगी।
हालत गंभीर देख महिला चिकित्सक ने परिजनों को दूसरे निजी हॉस्पिटल जाने की सलाह दी। करीब दो निजी अस्पतालों का चक्कर लगाने के बाद भी दोनों की हालत नहीेंं सुधरी। परिजन दोनों को लेकर सीएचसी कुंडा पहुंचे। चिकित्सकों के अनुसार प्रसव के दौरान जबरदस्ती करने से नवजात की हालत बिगड़ गई है। इलाज के दौरान नवजात की मौत होने से परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सीएमओ और पुलिस से शिकायत की गई।
अस्पताल संचालिका और स्टॉफ नर्स हिरासत में
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय भेज दी। सीएमओ डॉ. जीएम शुक्ला ने बताया कि अगले दिन उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आजाद सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आरपी सिंह, ब्लाक कम्यूनिटी प्रोसेस प्रबंधक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा आशीष दबुे समेत कुंडा पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचकर संचालिका रीता देवी और स्टॉफ नर्स सोनिया देवी को हिरासत में ले लिया। स्वास्थ्य टीम ने हॉस्पिटल को सील भी कर दिया है।