सूरजपुर। नशीले इंजेक्शन अवैध रूप से बेचने के लिए ले जा रहे युवक को गिरफ्तार किया गया है। बसदेई चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक पर नशीली दवाई लेकर उंचडीह से बसदेई बस्ती की ओर आने वाला है। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी का नाम संजय कुमार कुशवाहा (42)विश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवनंदनपुर का निवासी बताया गया है। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से रिकोफिन इंजेक्शन 40 नग और एविल इंजेक्शन 30 नग कुल 70 इंजेक्शन जब्त किए गए।
आरोपी को जेल भेजा
आरोपी युवक से जब्त इंजेक्शन की बाजार में कीमत करीब 10 हजार रुपए आंकी गई है। नशीले इंजेक्शन के साथ ही उसकी बाइक भी कब्जे में ली गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।