मुरादाबाद। मेडिकल स्टोर पर छापामारी के दौरान इसका संचालक दवाओं की खरीद व बिक्री संबंधी लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इसके चलते खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मेडिकल स्टोर से करीब एक लाख की दवाइयां जब्त कर ली हैं।
यह है मामला
खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने डिलारी ढकिया क्षेत्र स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। टीम के पूछने पर मेडिकल स्टोर संचालक अपना लाइसेंस नहीं दिखा सका। इस पर टीम ने मेडिकल स्टोर से तीन दवाओं के सैंपल लिए लिया और स्टोर में मौजूद करीब एक लाख रुपये कीमत की दवाएं जब्त कर लीं।
सूचना मिलने पर की कार्रवाई
औषधि निरीक्षक मुकेश जैन एवं औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के तहत डिलारी ढकिया क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर रेड की गई। इस दौरान मौके पर मौजूद शिहाली खद्दर निवासी असरफ अली मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं दिखा सका।
वह बेची जा रही दवाओं के बिल भी नहीं दिखा गए। जांच में पता चला कि यह मेडिकल स्टोर लाइसेंस के बिना ही चलाया जा रहा था। टीम ने मेडिकल स्टोर से तीन दवाओं के सैंपल लिए और करीब एक लाख की दवाएं जब्त कर ली। निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने बताया कि इस मामले को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
सैंपल की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद औषधि अधिनियम 1940 के तहत कार्रवाई की जाएगी। दुकान संचालक के विरुद्ध केस भी दर्ज किया जाएगा। छापामारी की जानकारी मिलने पर आसपास के दवा दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर भाग गए। इस दौरान टीम की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।