उदयपुरवती (राजस्थान)। रामपुरा में उप स्वास्थ्य केंद्र पर एक टीबी रोगी को एक्सपायर हो चुकी दवा देने का मामला प्रकाश में आया है। रोगी की हालत खराब होने पर ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन कर ताला जड़ दिया। नवलगढ़ बीसीएमओ रामचंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और एएनएम एमपीडब्ल्यू को एपीओ कर डाला। जानकारी अनुसार रामपुरा निवासी सोहनलाल (60) टीबी से ग्रस्त है। वह चार-पांच दिन पहले गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र से दवा लाया था। दवा के सेवन पश्चात उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। परिजनों ने दवा को ध्यान से देखा तो पता चला कि वह अगस्त माह में ही एक्सपायर हो चुकी थी। ग्रामीण उसे उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो वहां एएनएम संतोष ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि यह दवा तो चिराना से लेकर आई थी, उसने तारीख नहीं देखी। ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र पर जांच की तो वहां छह माह पुरानी एक्सपायरी डेट की दवा भी मिली। ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र पर ताला जड़ डाला। मामले की सूचना पर उदयपुरवाटी सीआई राजेश वर्मा नवलगढ़ बीसीएमओ रामचंद्र भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बीसीएमओ ने एएनएम संतोष, एमपीडब्ल्यू रामलाल को तत्काल एपीओ कर दिया।