आगरा । नकली दवा फैक्ट्री कांड के आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि जुलाई 2023 में सिकंदरा और जगदीशपुरा इलाके में दो नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई थीं। एंट्री नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की थी।

पांच करोड़ से अधिक की दवाएं बरामद हुई

छापेमारी के दौरान पांच करोड़ से अधिक की दवाएं बरामद हुई थीं। मामले में गिरफ्तार करीब आधा दर्जन लोगों को जेल हुई थी। पुलिस ने इस मामले में वांछित चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि अग्रसेन कॉलोनी, बाड़ी (धौलपुर) निवासी हर्ष गुप्ता उर्फ अमन गुप्ता को पकडक़र जेल भेजा गया है। आरोपित वर्तमान में शास्त्रीपुरम स्थित कांशीराम आवास में रह रहा था। आरोपित के पास से एक स्कूटी, दो मोबाइल, 61700 रुपये आदि सामान बरामद हुआ।

नकली दवाएं सप्लाई करने का काम करता था आरोपी

जुलाई 2023 में सिकंदरा और जगदीशपुरा थाने में नकली दवा फैक्ट्री के मामले पकड़ में आए थे। इस मामले में हर्ष गुप्ता का नाम सामने आया था। आरोपित फैक्ट्री में बनने वाली दवाएं सप्लाई करने का काम करता था। उसके जरिए दवाएं राजस्थान तक भेजी जाती थीं। आरोपित की तलाश में पुलिस कई दिनों से दबिश दे रही थी। आखिर पुलिस ने आरोपित को यूपीएसआईडीसी मंगलम तिराहे के पास से दबोचकर जेल भेज दिया।