अनकापल्ली (आंध्र प्रदेश)। एंटीबायोटिक दवा सिप्रोफ्लोक्सासिन और मेट्रोजिल से करीब 15 मरीजों को एलर्जी होने का मामला सामने आया है।
मरीजों को अनकापल्ली सीएचसी से सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिले के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्रीनिवास राव ने कहा कि इस बारे में ड्रग कंट्रोल अधिकारी को सूचित किया है। ड्रग कंट्रोल विभाग से रिपोर्ट मिलने तक इस विशेष बैच की दवाओं को बंद कर दिया जाएगा। मरीजों की हालत अभी स्थिर है।
डॉ. राव ने बताया कि हमें नक्कापल्ली सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक से फोन आया कि एंटीबायोटिक दवा सिप्रोफ्लोक्सासिन और मेट्रोजिल लेने के बाद 15 से अधिक लोगों में उल्टी के लक्षण के साथ एलर्जी की हुई है। इसके बाद सभी 15 मरीजों और उनके साथ कुछ चिंतित मरीजों को भी जिला अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने दवा की एलर्जिक रिएक्शन के लिए एविल और डेकाड्रोन एंटीडोट दिया है और अब सभी सुरक्षित हैं। केवल एक पुरुष मरीज बुखार और मिर्गी से पीडि़त है। उसे बेहतर इलाज के लिए केजीएच रेफर किया गया है। अन्य मरीज स्थिर हैं। तीन बाल रोगियों का इलाज जारी है।