यमुनानगर (हरियाणा)। प्रतिबंधित कैप्सूल की बिक्री व सप्लाई के धंधे से जुड़े युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई साढौरा पुलिस ने पहाड़ीपुर नाका के पास की। आरोपी युवक के पास से 960 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल जब्त किए गए हैं।

यह है मामला

एसएचओ अनिल राणा ने बताया कि आरोपी कर्ण लंबे समय से नशीले कैप्सूल की बिक्री और सप्लाई के धंधे से जुड़ा हुआ था। आरोपी के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली। सूचना के तहत पुलिस टीम ने पहाड़ीपुर नाका पर घेराबंदी की। इसी दौरान कर्ण बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को सामने पाक कर्ण बाइक पीछे की तरफ घुमाने लगा तभी पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए कर्ण को बाइक सहित काबू कर लिया।

आरोपी को रिमांड पर लिया

पुलिस टीम ने एक्साइज विभाग के निरीक्षक अनिल सैनी की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली और उसके कब्जे से 960 कैप्सूल बरामद किए। दवा नियंत्रक अधिकारी ने इन कैप्सूल को प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल होना बताया। इसके चलते आरोपी कर्ण को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया । आरोपी युवक को रिमांड पर लिया है और कैप्सूल लाने के ठिकाने संबंधी जानकारी हासिल की जा रही है।