लक्ष्मीपुर, जमुई (बिहार)। प्राइवेट हॉस्पिटल से दवाएं लेकर भाग रही फर्जी नर्स को गिरफ्तार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने केनुहट स्थित मां दुर्गा इमरजेंसी हॉस्पिटल से दवा व अन्य सामान लेकर चुपके से निकल रही एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान सोनो की मनिता देवी के रूप में हुई है।

यह है मामला

थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला एक युवक के साथ देर शाम दुर्गा इमरजेंसी हॉस्पिटल का ताला खोलकर उसमें रखी दवा सहित अन्य साक्ष्यों को लेकर भागने के फिराक में थी। इसी दौरान गश्त पर निकले थाना के एसआइ विवेक कुमार यादव व सावन कुमार की नजर उक्त हॉस्पिटल के खुले दरवाजे पर पड़ी। उन्होंने अस्पताल के दरवाजे के पास जाकर देखा तो अंदर एक महिला व एक युवक हॉस्पिटल में रखे आवश्यक सामग्रियों को समेट रहे थे।

मामले की सूचना के बाद थानाध्यक्ष आलोक कुमार, मजिस्ट्रेट प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिलदेव पासवान व रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ डीके धुसिया के साथ पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। हॉस्पिटल में रखी कई मरीजों की पर्ची, जांच रिपोर्ट सहित कई चीज़ों को जब्त कर लिया गया। इसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हॉस्पिटल को सील कर दिया गया।

सफाई कर्मी के रूप में थी कार्यरत

गिरफ्तार महिला मनिता कुमारी ने पुलिस को बताया कि डॉ. मनीष यादव उक्त हॉस्पिटल का संचालक था और वह यहां सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थी। लेकिन डाक्टर मनीष यादव के नहीं रहने पर महिलाओं का प्रसव भी कराती थी। पहले वह जिला मुख्यालय में किसी महिला चिकित्सक के यहां नर्स के रूप में काम करती थी। बाद में डॉ मनीष के संपर्क में आने के बाद वह केनुहट स्थित दुर्गा इमरजेंसी हॉस्पिटल आ गई।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही केनुहट स्थित मां दुर्गा इमरजेंसी हॉस्पिटल में एक महिला पूनम देवी प्रसव के लिए आयी थी। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी थी। घटना के बाद उक्त हॉस्पिटल के संचालक मनीष यादव व फर्जी नर्स समेत सभी कर्मी हॉस्पिटल में ताला लगाकर फरार हो गये थे।

इस मामले में मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल संचालक व झोलाछाप चिकित्सक गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुड़ीला निवासी मनीष यादव के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला ने ही झोलाछाप चिकित्सक के साथ मिलकर मरीज का प्रसव कराया था। इस घटना में जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उसे भी गिरफ्तार करेंगे।