रफीगंज। औषधि विभाग की टीम ने क्षेत्र की कई दवा दुकानों पर छापेमारी की और एक मेडिकल स्टोर को सील किया है। छापेमारी की खबर लगते ही दवा दुकानदारों में हडक़ंप मच गया और वे अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।
निरीक्षण के दौरान शांति मेडिकल हॉल खुला मिला। दवा दुकान के मालिक से मांगने पर वह लाइसेंस और अन्य कागजात नहीं दिखा सका। इसके चलते दस्तावेजों के सत्यापन न होने तक दवा दुकान को सील कर दिया है।
औषधि निरीक्षक ने बताया कि मुख्य बाजार स्थित चार्ली मेडिकल हॉल का भी निरीक्षण किया और एक संदिग्ध दवा का सैंपल लिया है। इस सैंपल को लैब में भेजकर जांच करवाई जाएगी।
ये रहे टीम में शामिल
जांच दल में औषधि नियंत्रक अशोक कुमार आर्य, औषधि निरीक्षक संजय कुमार, हरेराम सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार आदि शामिल रहे।