कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)। मकान पर रेड कर अवैध ग्लव्ज और लाखों की अवैध दवाइयां बरामद की गई हैं। इस मामले में धर्मशाला स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक की भी संलिप्तता बताई गई है।
यह है मामला
जसूर के कस्बे छतरोली में ड्रग इंस्पेक्टर प्यार चंद ठाकुर की अगुवाई में एक टीम ने एक घर पर दबिश दी। मौके पर टीम ने लाखों की संख्या में ग्लव्स बरामद किए। वहीं, दो गाड़ियों में ग्लव्स भरे हुए थे। जब टीम ने इसकी मैन्युफैक्चरिंग संबंधित जानकारी मांगी तो संबंधित व्यक्ति इसका रिकॉर्ड दिखा नहीं पाया। गलव्स के डिब्बों पर मैन्युफैक्चरिंग किसकी ओर से की जा रही है, यह नहीं लिखा गया था। यह सारा कार्य बिना लाइसेंस के किया जा रहा था।
जांच में पता चला है कि उक्त सारा सामान धर्मशाला स्थित किसी मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के तहत सरकारी अस्पतालों में भेजा जा रहा था। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नूरपुर अस्पताल में बिना मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के नाम से 900 ग्लव्स जब्त किए गए थे। पता चला कि यह सारा सामान जसूर से आ रहा है। इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने टीम के साथ जसूर के छतरोली में एक घर में दबिश दी और उक्त ग्लव्स बरामद किए।