सीधी। ऑनरेक्स कफ सिरप की अवैध बिक्र्री के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए 127 नग आनरेक्स कफ सिरप की कीमत करीब 23 हजार रूपये बताई गई है।

यह है मामला

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने 23000 रुपए कीमती 127 नग कफ सिरप के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध किया है। थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रामपुर की एक महिला अपने घर में अवैध नशीला पदार्थ कोरेक्स लेकर ग्राहको का इंतजार कर रही है। थाना प्रभारी कोतवाली ने इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और रेड के लिए टीम गठित की। टीम ने बताई गई जगह पर दबिश दी तो एक महिला मौके पर मिली। तलाशी लेने पर उसके घर के पीछे बाड़ी के पास एक सफेद रंग की बोरी मिली, जिसमे 127 शीशी नशीली कफ सिरप पाई गई। इसकी कीमत करीब कीमती 23,000 रूपये बताई गई है। आरोपी महिला से अवैध नशीली कफ सिरफ की बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे तो वह इन्हें दिखा नहीं सकी। अवैध नशीली कफ सिरप के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उक्त नशीली कफ सिरप भास्कर पाण्डेय निवासी नूतन कॉलोनी सीधी से लाना बताई। आरोपी से उक्त अवैध नशीली आनरेक्स कफ शीरप 127 नग कीमती 30 हजार रूपये जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये रहे शामिल

इस कार्यवाही में निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, उनि आकाश राजपूत, पूनम सिंह, प्रधान आरक्षक ममता पाठक, आरक्षक सुरेंद्र बैस, शिवेंद्र मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, आरक्षक चालक सुरेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा।