नई दिल्ली/नोएडा। नकली दवा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में पुलिस को सफलता मिली है। नोएडा पुलिस ने नकली दवा बेचने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 94 नकली बायल, प्रतिबंधित इंजेक्शन, ड्रग मेफेन्टरमाइन सल्फेट इंजेक्शन बरामद हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

यह है मामला

थाना फेस-3 पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर नकली दवा बेचने वाले आरोपी को सेक्टर-68 से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान चन्द्रशेखर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 94 नकली बायल, प्रतिबंधित इंजेक्शन,ड्रग मेफेन्टरमाइन सल्फेट इंजेक्शन जब्त किए गए हैं।

डीसीपी सेंट्रल जोन शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी और उसके गैंग के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। जानकारी मिली कि आरोपी नोएडा-एनसीआर में बरामद सामानों को बेचता है। आरोपी द्वारा किन-किन जगहों पर सप्लाई देनी थी, इसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस तरह की दवाओं को बेचने वालों के संबंध में इंटेलिजेंस और लोकल पुलिस को लगाया गया है। इनकी गिरफ्तारी से लोगों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ करने वालोंं पर शिकंजा कसा जा सकेगा।