हैदराबाद। फार्मासिस्ट समेत चार लोग फेंटेनाइल-केटामाइन बेचने के आरोप में गिरफ्तार किए गए है। ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन (डीसीए) तेलंगाना ने निषेध और आबकारी विभाग के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने मौके से फार्मासिस्ट सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मुख्य आरोपी नेहा भागवत की पहचान सप्लायर के रूप में हुई है। इनके पास नारकोटिक ड्रग्स को स्टॉक करने और बेचने का लाइसेंस नहीं मिला। सप्लायर मौला अली में अपने निवास पर दवाओं का स्टॉक करता है।
जांच में पता चला कि नेहा जीवी सलूजा अस्पताल के मालिक राजेंद्र सिंह सलूजा को ड्रग्स की सपलाई करती है, जोकि फरार है। टीम ने सलूजा अस्पताल से जुड़े पी. गोपीनाथ, सुरेंद्र सिंह घुसिया और बी. श्रीनिवास को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन और फरार हैं। टीम ने अन्य अस्पतालों और फार्मेसियों पर भी छापेमारी की। जांच में सामने आया कि नेहा पर पहले से ही दो मामले दर्ज हैं और वह अस्पतालों और फार्मेसियों में ड्रग्स पहुंचाती रही है। वह नागपुर के गणेशपेट में स्थित पायनियर ड्रग हाउस के दिनेश नामक व्यक्ति से ड्रग्स लेती है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।