गाजीपुर (उप्र)। गर्भवती महिला की मौत होने पर निजी अस्पताल को सील करने का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली के चंद्रशेखरनगर ओवरब्रिज के पास स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन कक्ष में गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया। निजी अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद ही वे धरने से उठे। वहीं, सीएमओ ने अस्पताल को सील करा दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से निजी अस्पताल संचालकों में खलबली मची हुई है।
यह है मामला
नंदगंज थाना के ठेगुना सैचिना निवासी कन्हैया बिंद के अनुसार रामप्यारी बिंद पत्नी वीरेंद्र बिंद को प्रसव पीड़ा होने पर चंद्रशेखरनगर ओवरब्रिज स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए प्रसूता को वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी निजी अस्पताल के डॉक्टर ने गभर्वती बहू को मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग सुबह शव लेकर चंद्रशेखरनगर स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे और डॉक्टर पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए।
इधर जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुट गई। करीब तीन घंटे बाद धरना समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी सुधाकर पांडेय ने बताया कि मृतका के ससुर कन्हैया बिंद की शिकायत पर निजी अस्पताल के खिलाफ केस दर्जकर जांच की जा रही है।
वहीं, सीएमओ डा. सुनील पांडेय ने बताया कि अस्पताल को सील करा दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल का लाइसेंस भी कैंसिल करने की कार्रवाई की जाएगी।