रुडक़ी, देहरादून (उत्तराखंड)। नशीली दवा के डीलर को 15 महीने बाद पकडऩे में सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी डीलर को देहरादून से गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मलिी जानकारी अनुसार आरोपी डीलर के दो साथियों को पुलिस ने पिछले साल 21 जुलाई को माधोपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया था। इनके पास से करीब 82 हजार 400 नशीली दवाइयां, दो फोन, कार और करीब 19 हजार रुपये बरामद किए थे।

बताया गया कि गंगनहर कोतवाली पुलिस ने माधोपुर अंडरपास के पास से मोहित निवासी गांव रामपुर जिला सहारनपुर और इंद्रेश निवासी गांव टिकोला कलां कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया था। इन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वह नशीली दवा का कारोबार करते हैं। पिछले साल मार्च में साथी अर्जुन भी नशीली दवा के साथ गिरफ्तार हो चुका था।

दोनों ने अवधेश यादव निवासी देहरादून से डील के बाद नशीली दवा ली थी। इन दोनों आरोपियों से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने डीलर अवधेश यादव को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।