फर्रुखाबाद। एक्सपायरी दवा बेचने में मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस दिया गया है। औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी दवा बेचने की शिकायत पर रेड की थी। स्टोर से दवा बिक्री की रसीद भी नहीं दी जा रही थी। इस पर मेडिकल संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
यह है मामला
जिलाधिकारी डॉ.वीके सिंह से आईजीआरएस के तहत शिकायत की गई कि मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी दवा बेची जा रही है। इस पर औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने जिला जेल चौराहा स्थित प्रतिमा मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मिली 10 प्रकार की दवाओं के क्रय-विक्रय का रिकार्ड जांचा। जांच में पता चला कि दवा बिक्री पर ग्राहकों को बिल नहीं दिए जा रहे थे। दवाओं का रिकॉर्ड भी अधूरा मिला। इसके अलावा भी कमियां मिलने पर फर्म संचालक को चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
दवा निरीक्षक ने संचालक को चेतावनी दी कि दवा बेचने से पहले एक्सपायरी तिथि अवश्य चेक करें और एक्सपायरी दवाओं का निस्तारण करें। नियम का उल्लंघन मिलने पर लाइसेंस निलंबन या निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा जहानगंज स्थित सुबीत मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया और दवा बिक्री की रसीद न देने पर संचालक को नोटिस सौंपा है।