मोहाली (पंजाब)। नकली दवा बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ करने में मोहाली पुलिस को भारी सफलता मिली है। मौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है और फैक्ट्री में बनाई जा रही प्रतिबंधित दवाओं की भारी खेप बरामद की। आईटी सिटी थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह है मामला

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और फैक्ट्री में बनाई जा रही बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की हैं।

डीएसपी ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आईटी सिटी में एमके टेक पार्क में छापा मारा और पंचकूला के पिंजौर निवासी चिंदा और हरप्रीत सिंह और निरजापुर निवासी सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फैक्ट्री से प्रतिबंधित दवा क्लेव एम 1475 टैबकेट, टेल्मा एम 11865 टैबलेट , ट्रिप्रिन 20 किलोग्राम, खुली गोलियां 2.5 किलोग्राम और पैकेजिंग सामग्री बरामद की। आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।