सीतापुर (उत्तरप्रदेश)। नसबंदी करने का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सीएचसी अधीक्षक ने आरोपी दो ट्रेनी फार्मासिस्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। मामला हरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद का है।

यह है मामला

ओटी कक्ष में भर्ती महिलाओं की नसबंदी प्रक्रिया का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया। सीएमओ को तत्काल जांच करने के निर्देश दिए थे। सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह की प्राथमिक जांच में उजागर हुआ कि दो ट्रेनी फार्मासिस्ट अनाधिकृत रूप से ओटी कक्ष में घुस गए थे।

इन दोनों ने वहां पर हो रही नसबंदी का गुपचुप तरीके से वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे वायरल कर दिया था। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे। सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश ने फार्मासिस्ट हरगांव के ग्राम जड़ौना निवासी सम्यप्रकाश व ग्राम कैमा अरमी निवासी अतुल अवस्थी व एक अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है।

सीएचसी के स्टाफ ने बताया कि एक कर्मचारी अक्सर चिकित्सकों व स्टाफ नर्स पर रौब दिखाता है। अपनी ऊंची पहुंच बताता है। कई लोगों ने इसकी शिकायत भी उच्चाधिकारी से की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वीडियो वायरल के मामले में भी यही कर्मचारी शामिल रहा था।