रामगढ़वा। अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी के दौरान उसमें खुली दवा दुकान को सील करने का मामला सामने आया है। रक्सौल एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित ने रामगढ़वा बाजार में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर रेड की और दवा दुकान को सील किया है।

यह है मामला

एसडीओ रक्सौल ने बताया कि रामगढ़वा बाजार में चल रहे अवैध जनता पॉली क्लीनिक , शारदा केयर क्लीनिक और एक दवा दुकान को सील किया गया है। सील किए गए सभी को नोटिस दिया जाएगा। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि प्रखंड में कई अवैध क्लीनिक, लैब और बिना लाइसेंस के दवा दुकान चल रही हैं। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इन्हें नोटिस देने के लिए कहा गया है।