पटना (बिहार)। गोदाम पर छापेमारी कर लाखों रुपये कीमत की प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त करने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई उत्पाद मद्य निषेध विभाग की टीम ने अगमकुआं थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी कुम्हरार में गोदाम पर की। टीम ने मौके से 35 कार्टन से 3500 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद की है। बरामद की गई सिरप की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये से अधिक बताई गई है। फिलहाल टीम ने गोदाम को सील कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह है मामला

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि अवैध रूप से कफ सिरप रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर निरीक्षक मद्य निषेध कुलवंत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की और बताए गए गोदाम पर छापेमारी की। गोदाम की तलाशी लेने पर उसमें 35 कार्टन में रखी 3500 बोतल में 350 लीटर प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया गया।

इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि जब्त की कफ सिरप की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये है। फिलहाल टीम यह पता लगाने में जुटी है कि यहां प्रतिबंधित कफ सीरप कहां से लाया गया और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।