बरेली (उप्र)। अवैध मेडिकल स्टोर पर रेड कर 50 हजार रुपये कीमत की दवाइयां जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई औषधि विभाग की टीम ने फतेहगंज पूर्वी में अवैध मेडिकल स्टोर पर की। स्टोर पर 50 हजार रुपये की जीवन रक्षक दवाओं को सीज कर दिया है।
लाइसेंस के बगैर चलाई जा रही थी दवा दुकान
जानकारी अनुसार शाहजहांपुर थाना तिलहर के गांव देवरास निवासी धर्मवीर सिंह गांव शाहपुर बलियान में दवा दुकान चलाते हैं। औषधि विभाग टीम को सूचना मिली कि यह मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चल रहा है। सूचना के बाद औषधि इंस्पेक्टर अनामिका अंकुर जैन व राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से मेडिकल स्टोर पर रेड की। मेडिकल स्टोर संचालक से लाइसेंस मांगा गया तो वह इसे नहीं दिखा सका।
इसके चलते टीम ने 50 हजार कीमत की दवाइयों को सीज कर दिया। औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर स्टोर से चार संदिग्ध औषधियों के दवाओं के सैंपल लिए हैं और इनकी जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।