सिरसा (हरियाणा)। मेडिकल स्टोर सील होने पर संचालक अपने घर से ही नशीली दवाएं बेचने लगा और पकड़ा गया। सीआईए की टीम ने रानियां रोड स्थित कांडा कॉलोनी में एक व्यक्ति के घर पर छापा मारकर 83 हजार 545 नशीली गोलियों समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
यह है मामला
एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि सूचना मिली थी कि कांडा कॉलोनी में एक घर के अंदर व्यक्ति नशीली दवाइयां बेचता है। सीआईए सिरसा व ड्रग्स विभाग की टीम ने प्रदीप कुमार पुत्र जनक राज गांव मल्लेकां हाल कांडा कॉलोनी केलनियां रोड सिरसा के घर पर दबिश दी। घर के अंदर गत्ते के बॉक्स खोलकर देखे तो उनमें नशे के लिए प्रयोग होने वाली गोलियां मिली। बताया गया है कि आरोपी प्रदीप कुमार पहले गांव मल्लेकां में मेडिकल स्टोर चलाता था। नशीली दवाईयां बेचने के चलते मेकिडल स्टोर विभाग ने सील कर दिया था। उसके बाद भी वह नशीली दवाईयां बेचने के धंधे में लगा हुआ था।