कानपुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांच अस्पतालों में छापेमारी की। कल्याणपुर में किए निरीक्षण में दो अस्पताल अवैध और अन्य मानकविहीन मिले। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी किए हंै।
यह है मामला
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमित रस्तोगी ने बताया कि उनकी टीम ने कल्याणपुर में पांच अस्पतालों में रेड की। शिवली रोड स्थित चन्द्रा हॉस्पिटल में अस्पताल का पंजीकरण तो मिला लेकिन कोई भी चिकित्सक मौके पर मौजूद नहीं था। साथ ही आईसीयू अवैध रूप से संचालित मिला। नोटिस जारी करते हुए तीन कार्य दिवस में जवाब मांगा गया है और आईसीयू में भर्ती मरीज को तत्काल रेफर करने के निर्देश दिए।
वहीं, बारासिरोही कल्यानपुर में दिव्य हॉस्पिटल बिना पंजीकरण संचालित पाया गया। यहां कोई भी चिकित्सक मौके पर मौजूद नहीं था। अस्पताल में भर्ती मरीजों को अन्य चिकित्सालय में रेफर कर हॉस्पिटल बन्द करने के निर्देश दिए हंै। इसी तरह न्यू शिवली रोड कल्याणपुर मोहित हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान अस्पताल का पंजीकरण माइनर ओटी के साथ पाया गया। यहां भी कोई डॉक्टर मौजूद नहीं मिला।
इसी तरह आरोग्य हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेन्टर पर कोई भी चिकित्सक नही मिला। पनकी रोड कल्याणपुर स्थित मां शीतला नर्सिंग होम में अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित मिला। उन्होंने बताया कि सभी अस्पताल संचालकों को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब मांगा है। जवाब न देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।