जयपुर (राजस्थान)। नशीले एविल इंजेक्शन सप्लाई की योजना बनाते तीन तस्करों को होटल से दबोचा गया है। यह कार्रवाई शहर के ब्रह्मपुरी इलाके में गलता गेट के पास स्थित एशियन होटल में की गई।

यह है मामला

पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ होटल में ठहरे हुए हैं। सूचना के तहत पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। बताए गए होटल में युवक बैठे मिले जोकि नशे के इंजेक्शनों की सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनके सामान की तलाशी ली, तो बैग में 144 शीशियां एविल इंजेक्शन की मिलीं। बता दें कि ये इंजेक्शन नशे के आदी युवकों के बीच एक खतरनाक ट्रेंड बन चुके हैं। ये उन्हें स्मैक और गांजे के नशे के साथ सेवन करने के लिए दिया जाता है।

पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपी युवकों ने स्वीकारा कि वे नशे के आदी युवकों को टारगेट करते थे और इन्हें सप्लाई करते थे। गिरफ्तार युवकों की पहचान मोहम्मद फरमान (25), मोहम्मद फारूख (25) और मोहम्मद मुकरम (23) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से एक पावर बाइक भी बरामद की। फिलहाल तीनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगामी कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।