राजकोट (गुजरात)। मैटरनिटी अस्पताल से गर्भवती महिलाओं के प्राइवेट वीडियो वायरल होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। राजकोट के एक मैटरनिटी अस्पताल से गर्भवती महिलाओं के प्राइवेट वीडियो यूट्यूब और टेलिग्राम चैनल पर वायरल हो रहे हंै। ये वीडियो हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो के लेकर अस्पताल में भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

यह है मामला

राजकोट के एक प्राइवेट हॉस्पिटल का सीसीटीवी फुटेज लीक हुआ है, जिसमें महिला मरीजों के प्राइवेट वीडियो देखे जा रहे हैं। राजकोट में पायल मैटरनिटी अस्पताल के स्त्री रोग विभाग से गाइनकॉलजिकल चेकअप कराने वाली महिलाओं के प्राइवेट वीडियो यूट्यूब और टेलीग्राम चैनलों पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन चैनलों पर कई तरह के अश्लील कमेंट्स किए गए हैं और ऐसी वीडियो देखने के लिए कई ऑफर दिए गए हैं।

मामला संज्ञान में आने पर अहमदाबाद साइबर सेल इसकी जांच में जुट गया है और इन वायरल वीडियो को डिलीट करवाया जा रहा है। वीडियो में महिला मरीजों को एक नर्स इंजेक्शन लगाते दिख रही है और मरीज से गुजरती में बात कर रही है।

अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच के एसीपी हार्दिक मकडिया ने बताया कि सर्कुलेट हो रहे इस वीडियो का यूट्यूब चैनल एक साल पहले जनवरी में बनाया गया है, वहीं टेलीग्राम चैनल पिछले साल सितंबर में बना है। चेकअप रूम में सीसीटीवी को लेकर महिलाओं की सुरक्षा के सवाल खड़े हो रहे हैं। इस वारदात के आरोपी को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।