लखनऊ (उप्र)। सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिक पर रेड कर नकली दवाइयां पकड़ी गई हैं। यौन समस्याओं के इलाज के नाम पर यहां मरीजों से ठगी की जा रही थी। ड्रग्स विभाग की जांच में पाया गया कि इन दवाओं के सेवन से लोगों को गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। यह मिलावटी दवाइयां आयुर्वेद बताकर बेची जा रही थीं.

यह है मामला

औषधि विभाग को काफी समय से यौन समस्याओं के इलाज के नाम पर ठगी की शिकायतें मिल रही थीं। इसके चलते ड्रग्स विभाग की टीम ने लखनऊ के पांच सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिक पर छापेमारी की। इनमें डॉ. एसके जैन, डॉ. एके जैन, डॉ. पीके जैन, राणा डिस्पेंसरी और डॉ. ताज क्लीनिक शामिल हैं। विभाग की टीम ने छापेमारी में पाया कि इन क्लीनिकों में मिलावटी स्टेरॉयड युक्त दवाएं मरीजों को दी जा रही थीं।

अधिकारियों के मुताबिक इन क्लीनिकों से 10 संदिग्ध दवाओं के सैंपल जांच के लिए मेरठ लैब भेजे गए थे। जांच में इन दवाओं में स्टेरॉयड पाया गया। इन मिलावटी दवाओं को बिना किसी वैज्ञानकि प्रमाण के ही लोगों को बेचा जा रहा था। यौन शक्ति बढ़ाने को लेकर लोगों से ठगी भी की जा रही थी।

बताया गया कि जब ड्रग्स विभाग की टीम इन क्लीनिकों पर छापेमारी करने पहुंची तो उसे अंदर घुसने नहीं दिया गया। जब टीम अंदर घुसी तो कर्मचारियों ने धक्कामुक्की भी की। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।