कदौरा। लाइसेंस न होने के कारण मेडिकल स्टोर सील करने का मामला सामने आया है। ड्रग इंस्पेक्टर, नायब तहसीलदार ने पुलिस के साथ रेड की। इस दौरान दो सगे भाइयों के मेडिकल स्टोर और उनके आवास की तलाशी ली गई। लाइसेंस न होने के कारण एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। छापेमारी की सूचना पर कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए।

यह है मामला

नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर देवयानी दुबे, नायब तहसीलदार तारा शुक्ला ने रामजानकी मंदिर स्थित सुशील मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। टीम ने करीब एक घंटे तक मेडिकल स्टोर की तलाशी ली, लेकिन वहां कोई नशीली दवा नहीं मिली।

इसके बाद टीम ने सुशील के आवास पर पहुंचकर तलाशी ली। आवास में भी कोई संदिग्ध दवा न मिलने पर टीम बस स्टॉप स्थित सुशील के भाई मंटू की दुकान पहुंची। यहां भी करीब दो घंटे की छानबीन की गई, लेकिन कोई प्रतिबंधित दवा नहीं मिली। ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकान संचालक मंटू से लाइसेंस मांगा तो उसने बताया कि लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है। इस पर टीम ने दवा दुकान को सील कर दिया।