कछार (असम)। करोड़ों की याबा टेबलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कछार में 30 करोड़ रुपये कीमत की 98 हजार याबा गोलियां बरामद की। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 3.5 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।

यह है मामला

गुपत जानकारी के आधार पर कछार पुलिस ने लखीपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चंद्रपुर के काकमारा में अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 98 हजार याबा गोलियां बरामद की। इन याबा गोलियों की कीमत 30 करोड़ रुपये बताई गई है।

एक अन्य गुप्त सूचना के आधार पर असम पुलिस ने धुबरी के झगरारपार में छापेमारी की। इसमें एक घर से 23.35 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। पुलिस टीम ने झगरारपार के पार्ट-2 इलाके में अकबर अली के घर पर छापा मारा। अली को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान संदिग्ध हेरोइन से भरे दो साबुन के डिब्बे मिले। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।