चंदौली (उत्तर प्रदेश)। अवैध रूप से संचालित दो अस्पतालों को सीज किया गया है। यह कार्रवाई धानापुर क्षेत्र में डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में गठित टीम ने की। टीम ने अन्य अस्पतालों को भी चेतावनी जारी की है।

यह है मामला

स्वास्थ्य विभाग को धानापुर क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित दो अस्पतालों के बारे में शिकायत मिली थी। शिकायत के चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीम का गठन किया। टीम में शामिल डिप्टी सीएमओ डॉ. विजय प्रकाश तथा धानापुर चिकित्सा अधीक्षक रमेश प्रसाद सहित पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर जाकर कार्रवाई की।

टीम सबसे पहले इंदिरा क्लिनिक पर टीम पहुंची तो वहां क्लीनिक के नाम पर रजिस्ट्रेशन था, लेकिन बगल में अस्पताल संचालित किया जा रहा था। अस्पताल में मरीज भी भर्ती पाए गए। टीम के मांगने पर वे कोई भी जरूरी कागजात नहीं दिखा सके। इसके चलते टीम ने अवैध तरीके से संचालित हॉस्पिटल को सीज कर दिया।

वहीं, टीम ने मालती हॉस्पिटल पर भी रेड की और उसका रजिस्ट्रेशन न होने पर सीज की कार्यवाही की। जांच टीम को अस्पताल संचालक ्कोई कागजात नहीं दिखा पाए। टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को अन्यत्र जाकर इलाज कराने तथा उसे सीज करने की कार्यवाही को अंजाम दिया।