चंडीगढ़। करोड़ों की ड्रग मनी समेत 11 लोग अरेस्ट किए गए हैं। यह सफलता पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को मिली। एएनटीएफ ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से पांच ड्रग तस्करों, तीन ड्रग हवाला मनी कूरियर और तीन हवाला कारोबारियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न विदेशी मुद्राओं में 5.09 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार ड्रग तस्करों की पहचान अमृतसर के 26 वर्षीय हरजिंदर सिंह उर्फ अजय, हरमनजीत सिंह उर्फ हैरी और 28 वर्षीय सागर, 30 वर्षीय हरभज सिंह उर्फ भेजा तथा बटाला के हुसैनपुरा कलां के 30 वर्षीय लवदीप सिंह उर्फ लाला और अमृतसर के कक्कड़ के के रूप में हुई है।

पुलिस ने कथित ड्रग हवाला धन कूरियरों की पहचान अमृतसर के जोड़ा फाटक निवासी 24 वर्षीय सौरव उर्फ सौरव महाजन, अमृतसर के गाह मंडी चौक निवासी 28 वर्षीय तनुश और अमृतसर के दामगंज निवासी 28 वर्षीय हरमिंदर सिंह उर्फ हैरी के रूप में की है।

कथित हवाला कारोबारियों की पहचान फगवाड़ा स्थित शर्मा फॉरेक्स मनी चेंजर के मालिक 60 वर्षीय अशोक कुमार शर्मा और उसके साथियों फगवाड़ा के मुतियारपुर मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय राजेश कुमार और फगवाड़ा के सुखचैन नगर निवासी 47 वर्षीय अमित बंसल उर्फ सुनील के रूप में हुई है। उपरोक्त सभी 11 आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।