उन्नाव (उप्र)। अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी का मामला प्रकाश में आया है। टीम ने मौके पर ओटी सहायक को मरीजों को दवा देते हुए पकड़ लिया।

यह है मामला

एसीएमओ ने अवैध तरीके से संचालित नर्सिंग होम पर रेड की। यहां ओटी सहायक, डॉक्टर बनकर मरीजों की जांच करते और दवा देते हुए मिला। जांच के दौरान नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला और डॉक्टर व प्रशिक्षित स्टाफ भी नहीं था। इसके चलते एसीएमओ ने नर्सिंग होम को बंद करा दिया और एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

प्रभारी सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह आदर्श नगर नहर स्थित शुभी हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने नर्सिंग होम संचालक से रजिस्ट्रेशन दिखाने के लिए कहा, लेकिन कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। इसके बाद ओपीडी में देखा तो ओटी सहायक मरीजों का इलाज करते मिला। इस पर एसीएमओ ने नाराजगी जताई।

उन्होंने डॉक्टर के बारे में पूछा तो पता चला नर्सिंग होम में कोई भी डॉक्टर नहीं है। इसके चलते उन्होंने नर्सिंग होम को बंद करा दिया। एसीएमओ ने बताया कि संचालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा।