जयपुर (राजस्थान)। नशीली दवा की तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया गया है। गिरोह के चार सप्लायरों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने का काम कर रहा था।
यह है मामला
जमवा रामगढ़ थाना पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में सवाई मान सिंह अस्पताल के दवा वितरण केंद्र का ठेका कर्मी और अस्पताल के पास स्थित एक निजी मेडिकल स्टोर का संचालक शामिल है।
यह कार्रवाई 24 फरवरी को आंधी कस्बे में की गई थी। पुलिस टीम ने एक नाबालिग को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा और उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 8840 ट्रामाडोल कैप्सूल और 750 अल्प्राजोलम टेबलेट बरामद की गईं। ये दोनों दवाएं मेंटल डिसऑर्डर उत्पन्न करने वाली हैं, जिनकी बिक्री पर सरकार ने बैन लगाया हुआ है।
पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि ये दवाएं उसे उसके पिता रामराय ने दी थीं। पुलिस ने तत्काल रामराय को हिरासत में लेकर पूछताछ की और पता चला कि उसने ये दवाएं एमएसएम अस्पताल के पास संचालित मेडिकल स्टोर संचालक जितेंद्र शर्मा और दवा वितरण केंद्र के ठेका कर्मी जितेंद्र कुमार से हासिल की थीं। पूछताछ में विनोद का नाम भी सामने आया, जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, चारों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।