लखनऊ (उप्र )। रॉयल हर्बल सेक्स क्लिनिक पर रेड कर आयुर्वेदिक दवाएं सील करने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई मानवाधिकार और क़ानूनी अधिकारों के लिए संघर्षरत सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा की शिकायत पर की गई। औषधि प्रशासन विभाग ने इंदिरानगर में संचालित रॉयल हर्बल क्लिनिक पर छापेमारी की।

टीम ने मौके से तीन आयुर्वेदिक दवाएं दवाएं सील कर सैंपल जांच के लिए सूबे की राजकीय प्रयोगशाला को भेज दिए हैं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. राज कुमार यादव ने इस सेक्स क्लिनिक की जांच के लिए एक समिति का गठन किया था जो अलग से इस क्लिनिक की जाँच कर रही है। शिकायतकर्ता संजय के अनुसार इस क्लिनिक में इलाज कराने गए कुछ निराश मरीजों की शिकायतों के बाद उन्होंने यह मुद्दा व्यापक जनहित में उठाया था।

निरीक्षण के दौरान पता चला कि इस क्लिनिक का संचालन मात्र 2 डॉक्टर्स पिता डा. सुजाउद्दीन अहमद और पुत्र डा. बिलाल अहमद द्वारा किया जा रहा है और इनकी शैक्षिक योग्यता बैचलर ऑफ़ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी है। जबकि इस क्लिनिक की वेबसाइट पर डॉक्टर्स को लेकर बड़े-बड़े दावे किये गए हैं।

औषधि निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान इन दोनों डॉक्टर्स के कंबाइंड चैम्बर और पास के कमरे में कुछ आयुर्वेदिक और यूनानी औषधियों का भंडारण पाया गया और इनमें से 3 आयुर्वेदिक औषधियों के सैंपल लिए हैं। सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।