देवरिया (उप्र)। प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत होने पर उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया और डाक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। शहर के सावित्री नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया और देवरिया-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे यातायात प्रभावित हुआ तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया।

यह है मामला

खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम अघैला निवासी अशोक 60 पुत्र रमाशंकर यादव के सीने में तेज दर्द की शिकायत होने पर शहर के सावित्री नर्सिंग होम में भर्ती कराया। धीरे-धीरे उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था। मृतक के पुत्र नवनीत यादव ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि चार घंटे के इलाज के बाद ही उनके पिता के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो गया था, लेकिन पैसे बढ़ाने के उद्देश्य से अस्पताल प्रशासन की ओर से उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा था।

तीन मई को परिजनों ने डिस्चार्ज करने की बात कही, लेकिन अस्पताल प्रशासन इसे टालता रहा। सोमवार की सुबह उनके पिता अशोक की अस्पताल में ही मृत्यु हो गई। उन्होंने पुलिस से अस्पताल के जिम्मेदारों पर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

उधर, हंगामा व जाम लगने की सूचना पर सीओ सिटी संजय रेड्डी और कोतवाल दिलीप सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। इसके बाद मुख्य मार्ग पर लगा जाम खुलवाया गया।