नरवाना। नकली दवा का सैंपल फेल मिलने पर मेडिकल स्टोर सील करने का मामला सामने आया है। धौला कुआं स्थित अंकित मेडीकोज पर बिक रही नकली दवा के सैंपल जांच में फेल पाए गए। इसके बाद प्रशासन ने दवा दुकान को सील कर दिया।
यह है माामला
जींद की ड्रग कंट्रोल ऑफिसर गीता गोयल और करनाल के विकास राठी ने पुलिस बल के साथ धौला कुआं स्थित अंकित मेडीकोज पर रेड की। जून 2024 में अंकित मेडीकोज से एक दवा का सैंपल लिया गया था, जो लैब जांच में फेल पाया गया है। दवा की कंपनी से संपर्क करने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि यह दवा उनकी कंपनी की नहीं है। इससे स्पष्ट हो गया कि दुकान में नकली दवा बेची जा रही थी।
जांच के दौरान जब फार्मासिस्ट से दवा का पक्का बिल मांगा गया, तो वह कोई बिल नहीं दिखा सका। इस पर अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर गीता गोयल और विकास राठी ने सभी केमिस्टों से अपील की है कि वे बिना वैध बिल के न तो दवा खरीदें और न ही बेचें।