सोनीपत (हरियाणा)। फर्जी डेंटिस्ट के क्लीनिक पर रेड कर सील करने का मामला सामने आया है। टीम ने क्लीनिक से दवाइयां, जरूरी उपकरण जब्त किए हैं। यह कार्रवाई जिले के जखोली गांव में सीएम फ्लाइंग टीम ने की। टीम को यहां नकली डॉक्टर का फर्जी हॉस्पिटल मिला। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी युवक बिहार से 10वीं पास करके गांव में क्लीनिक चला रहा था। फर्जी हॉस्पिटल से एक्सपायरी डेट की दवाइयां भी बरामद हुई।

यह है मामला

एक युवक ने बिहार से 10वीं पास करके जखोली गांव में अस्पताल खोल लिया। वह दो सालों से बगैर किसी मेडिकल डिग्री के इसका संचालन करता रहा। जब इसकी सूचना सीएम फ्लाइंग टीम को मिली तो मौके पर रेड की गई और जांच में सब कुछ फर्जी मिला।

गांव जखोली में फर्जी हॉस्पिटल के नकली डॉक्टर आशीष से पुलिस पूछताछ में जुटी है। आरोपी कहां से दवाइयां लाता था और अब तक कितने लोगों का इलाज कर चुका, इसकी जांच की जा रही है। रेड के दौरान सरकारी डॉक्टर की टीम मौजूद रही। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी ने भी बताया कि वह हैरान है कि जिसके पास डॉक्टरी की डिग्री नहीं, वह फर्जी अस्पताल चला कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा था।