हिसार (हरियाणा)। नशीली गोलियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। सीआईए स्टाफ ने गूजरी महल के पास जिंदल पार्क के समीप व्यक्ति को गिरफ्तार किया और प्रतिबंधित दवाओं की 16,800 गोलियां बरामद की।
यह है मामला
सहायक उप निरीक्षक शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान ऑटो मार्केट में मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि जिंदल पार्क के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में नशीला पदार्थ लेकर खड़ा है। सुूचना के तहत पुलिस की टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी।
मौके पर एक व्यक्ति प्लास्टिक का कट्टा लिए खड़ा मिला। पुलिसकर्मियों ने काबू कर उससे पूछा तो उसने अपनी पहचान संदीप निवासी प्रोफेसर कॉलोनी दादरी के रूप में बताई। आरोपी के पास से प्रतिबंधित दवाओं की 16,800 गोलियां बरामद हुईं। फिलहाल मामले में कानूनी कार्रवई अमल में लाई जा रही है।