मेरठ (उप्र)। ड्रग्स अड्डे का भंडाफोड़ कर 20 लाख की नशीली दवाएं जब्त की गई हैं। पुलिस और औषधि विभाग ने शहर में नशे के खिलाफ अभियान के तहत शास्त्रीनगर में स्थित एक ड्रग्स अड्डे पर यह कार्रवाई की। मौके से दो कुख्यात तस्करों को भी अरेस्ट कर लिया गया।
यह है मामला
पुलिस ने रात के समय शास्त्रीनगर सेक्टर-11 में स्थित एक मकान पर छापा मारा। मौके से आजाद अली चौहान और मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शानू को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी लंबे समय से ड्रग्स की अवैध तस्करी में लिप्त थे। उनके पास से डायजापाम, ट्रामाडोल, क्लोनाजेपाम, एल्प्राजोलाम जैसी नशीली दवाओं के हजारों टैबलेट, कैप्सूल और इंजेक्शन बरामद किए।
ये दवाएं आम जनता के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम का कारण बन सकती थीं। खुलासा हुआ कि वे विभिन्न फर्जी अस्पताल लेटर पैड और मोहरों का प्रयोग कर इन नशीली दवाओं की अवैध खरीद-फरोख्त को वैध रूप में दिखाते थे। यह पूरी तस्करी संगठित गिरोह के तरीके से संचालित हो रही थी। पुलिस ने आरोपी तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया ह और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।